रुडकी, अप्रैल 14 -- स्मार्ट सिटी विकास एवं नवाचार में वैश्विक सहयोग को आगे बढ़ाने की दिशा में आईआईटी रुड़की ने इंचियोन फ्री इकोनॉमिक जोन अथॉरिटी (आईएफईजेड) दक्षिण कोरिया और वर्ल्ड स्मार्ट सिटीज फोरम (डब्ल्यूएससीएफ) यूनाइटेड किंगडम ने एशिया में स्मार्ट इनोवेशन हब के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। रविवार शाम यह कार्यक्रम आईआईटी रुड़की के ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि यह सहयोग रणनीतिक पहल है। जो हमारे प्रधानमंत्री के डिजिटल रूप से सशक्त एवं आर्थिक रूप से जीवंत उत्तर प्रदेश के दृष्टिकोण के साथ गहराई से प्रतिध्वनित होती है। आईआईटी रुड़की के साथ यह हब अकादमिक-उद्योग-सरकारी सहयोग के एक प्रकाशस्तंभ के रूप में कार्य करेगा। उ...