मधेपुरा, मई 15 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू के प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति विभाग में विभागीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया महात्मा बुद्ध के उपदेशों की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर आयोजित सेमिनार में वक्ताओं ने देश और समाज के विकास में महात्मा बुद्ध के आदर्शों की महत्ता और प्रासंगिता पर प्रकाश डाला। सेमिनार का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्र प्रकाश.सिंह ने किया। उन्होंने महात्मा बुद्ध के जीवनी, उनके उपदेशों की विस्तृत व्याख्या करते हुए कहा कि आज वर्तमान वैश्विक अशांति के दौर में महात्मा बुद्ध के उपदेशों के अपनाने से ही शांति संभव है। बुद्ध के अहिंसा के सिद्धांत उनके अष्टांगिक मार्ग और मध्यम मार्ग का कैसे आज विश्व समुदाय को जरूरत है इस पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष ने यह भी कहा कि आज वर्तमान में बुद्ध के उपदेशों को विश्व समुदाय ...