दरभंगा, फरवरी 17 -- दरभंगा। वैश्य सूड़ी समाज समिति, दरभंगा की ओर से अगले तीन वर्षों के लिए नयी टीम की घोषणा की गयी है। 161 लोगों को संगठन में जिम्मेदारी दी गई है। रामनाथ पंजियार को जिलाध्यक्ष, दीपक पंजियार को कार्यकारी जिलाध्यक्ष, पप्पू कुमार नायक को प्रधान महासचिव, डॉ. राजेश पूर्वे को महासचिव, अजय पंजियार को कोषाध्यक्ष, शिवांक गामी उर्फ गोलू को सह कोषाध्यक्ष एवं अजित महतो को महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। जिला उपाध्यक्ष के पद पर जयकिशुन राउत, राजकुमार नायक बबलू पंजियार, राजा राउत, रुद्र नारायण मंडल, गुरु चरण पूर्वे, मनीष मेहता, सरवन नायक, सुरेश महतो, उमेश राउत, मोती चौधरी, मदन महतो उर्फ बबलू, रामबाबू महतो, अरविंद नायक एवं सत्यनारायण गाड़ा को मिली है। जिला सचिव के पद पर सरोज महतो, पवन पूर्वे, अशोक पूर्वे, विजय महतो, सौरभ नायक, प्रदी...