गोपालगंज, मई 12 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के एक स्कूल में स्थित सभागार में रविवार की शाम में वैश्य युवा वाहिनी बिहार की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रदेश महासचिव रवि गुप्ता ने की। बैठक में बिहार राज्य में वैश्य सुरक्षा कानून लागू कराने पर चर्चा की गयी। डॉ. विशाल गुप्ता, बजरंग प्रसाद व डॉ. मनोज गुप्ता ने वैश्य सुरक्षा कानून लागू कराने को लेकर जनआंदोलन शुरू करने का आह्वान किया। युवा वाहिनी के संयोजक सह विधान पार्षद प्रतिनिधि प्रत्युष कुमार प्रवीण ने कहा कि इस कानून के बन जाने से वैश्य समाज के लोगों को सुरक्षा मिलेगी। इस कानून के बनने से वैश्य समाज को समाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व विकास होगा।कानून को लागू करने के लिए प्रदेश स्तर पर जन आंदोलन के प्रस्ताव को परित किया गया। मौके पर माधव अग्रवाल, डॉ. राजेश बरनवाल, नारायण प्रसाद, मानोज गुप्ता...