गोपालगंज, मई 4 -- राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र पत्र में कहा कि वैश्य और व्यवसायियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करे बिहार सरकार गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। सूबे में वैश्य सुरक्षा आयोग के गठन को लेकर आवाज उठायी गयी है। इस संबंध में राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रविरंजन प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि वैश्य सुरक्षा आयोग का गठन कर बिहार सरकार सूबे के वैश्य व व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। श्य सुरक्षा आयोग एक ऐसा कानून है जिसका उद्देश्य वैश्यों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके खिलाफ हो रहे किसी भी तरह के अन्याय या शोषण को रोकना है। इस कानून का मुख्य उद्देश्य वैश्यों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस कानून को लागू क...