मुजफ्फरपुर, जून 17 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। वैश्य समाज की भूमिका राष्ट्र की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण है। वर्तमान में सुरक्षा, संरक्षण एवं संसाधनों के अभाव में समाज अपनी पूर्ण क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है। ऐसे में समाज को एक सशक्त व सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए वैश्य सुरक्षा आयोग के गठन की आवश्यकता है। सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। ये बातें भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने मंगलवार को प्रखंड के पारू चौक पर पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि आयोग के गठन से समाज के व्यापारियों, उद्यमियों एवं परिवारों को अपराध, शोषण, जबरन वसूली एवं अत्याचार से छुटकारा मिलेगा तथा निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही व्यापार विस्तार के लिए सरल शर्तों पर ऋण एवं अनुदान की सुविधा मिलेगा। ...