आगरा, सितम्बर 11 -- पांच अक्टूबर को अम्बेडकर विवि के खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में वैश्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। भारतीय वैश्य महासभा द्वारा आयोजित सम्मेलन में 500 से अधिक आगरा मण्डल के लोग शामिल होंगे। यह जानकारी भारतीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने अग्रसेन सेवा सदन में हुई बैठक में दी। उन्होंने बताया सम्मेलन में वैश्य समाज के सभी उपसर्गों के मेधावी छात्र-छात्राओं, समाज में अनुकरणीय कार्य करने वाले वरिष्ठजनों का सम्मान, आगरा जिला एवं महानगर की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के वैश्य अध्यक्षों तथा समाज के उच्च पदों पर प्रतिष्ठित अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। वैश्य समाज की अपनी जनसंख्या के अनुपात में सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श होगा। आगामी विधानसभा चुनाव के ल...