अमरोहा, जुलाई 3 -- वैश्य समाज आगामी 12 जुलाई को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का जन्मदिन उत्साह संग मनाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए बैठक कर रणनीति तैयार की गई। मंगलवार शाम स्थानीय बिजनौर मार्ग पर संचालित निशा पैलेस में आयोजित वैश्य समाज की बैठक में वाराणसी से पहुंचे वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय केसरी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री का जन्मदिन प्रदेश के प्रत्येक जिले में समाज स्तर पर मनाया जाएगा। जिलाध्यक्ष करुणेश चंद गोयल ने बताया कि शहर के प्राचीन रियासत मंदिर में विशेष आरती का आयोजन कर कैबिनेट मंत्री की दीर्घायु की कामना कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान प्रीति गुप्ता, सुनीता गुप्ता, शैफाली रस्तोगी, मीनू गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, साहू रविराज सरन, विशाल गोयल, अरविंद अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, ...