पटना, जुलाई 6 -- राष्ट्रीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर महासेठ ने कहा है कि गोपाल खेमका हत्याकांड ने सरकार को खुली चुनौती दे दी है। रविवार को उन्होंने कहा कि यह घटना राज्य की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान है। नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भी उनके परिजनों को संत्वाना देने पहुंचे। इस घटना की तीव्र निंदा हो रही है। खासकर वैश्य समाज में जबरदस्त रोष और असुरक्षा की भावना व्याप्त है। वैश्य समाज असहाय और असुरक्षित महसूस कर रहा है। राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पीके चौधरी ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो महासभा आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...