हरिद्वार, सितम्बर 22 -- श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के संयोजन में सोमवार को भगवान अग्रसेन जयंती अग्रसेन चौक पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित की। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने कहा कि भगवान अग्रसेन ने मानवता और समाज उत्थान में अहम योगदान दिया। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि भगवान अग्रसेन के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र की उन्नति और समाज की एकता में अपना योगदान दें। अशोक अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन के पदचिन्हों पर चलकर समाज को नई गति दी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...