अंबेडकर नगर, सितम्बर 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। वैश्य समाज ने लोहिया भवन सभागार में वैश्य चेतना शिविर का आयोजन किया। इस दौरान वैश्य समाज ने एकजुटता दिखाते हुए एक दूसरे के दुख सुख में साथ रहने का संकल्प दोहराया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई। वैश्य चेतना शिविर में पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक चंदौली मुगलसराय रमेश जायसवाल और पडरौना कुशीनगर मनीष जायसवाल समेत अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी राजेश अग्रहरि (राजेश मसाला), प्रदेश महामंत्री डॉ अजय गुप्त, पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा सरिता गुप्ता, किछौछा नगर पंचायत अध्यक्ष ओंकार गुप्त, जिला प्रभारी विशाल जायसवाल, प्रदेश महामंत्री (युवा) ईशान जायसवाल का भी मंच पर सम्मान किया गया। वैश...