मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- मुरादाबाद। वैश्य समाज ने शनिवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए देशवासियों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। इसके अलावा हाथ में कैंडल लेकर मार्च निकाली गई। वैश्य समाज ने एकजुट होकर शांतिपूर्वक कैंडल जलाकर और मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दिन दयाल नगर स्थित श्री राम मंदिर पर बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और वैश्य समाज महिला संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सुनीता गुप्ता, शुभी रस्तोगी, श्रेया गुप्ता,भावना गुप्ता, सोना गुप्ता, शैफाली रस्तोगी, मिलन गुप्ता आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...