भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर। सम्पूर्ण वैश्य मंच के बैनर तले शुक्रवार को टाउन हॉल में आयोजित भाजपा युवा शंखनाद कार्यक्रम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगें रखीं। कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष विशाल आनंद ने कहा कि भागलपुर वैश्य बहुल क्षेत्र है और समाज ने हमेशा पार्टी का साथ दिया है। बावजूद पिछले दो-तीन चुनावों में समाज के लोगों को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी है। समाज को उचित प्रत्याशी मिलना चाहिए। मौके पर डॉ. नीरज शाह, रूपेश शाह, विजय कुमार शाह, गौरव भगत, डॉ. ओम भारती, राजेश कुमार पंडित, विकास कुमार शाह, मेजर राजेंद्र लाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...