गोपालगंज, जून 13 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के एक मैरेज हॉल में गुरुवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक हुई। अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष रामाधार प्रसाद ने की। बैठक में जिले के कोने-कोने से आए वैश्य समाज के लोग शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में सीवान एमएलसी व कार्यक्रम संयोजन विनोद जायसवाल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आगामी 29 जून को पटना में आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में वैश्य समाज को बड़ी भागीदारी निभानी है। इसलिए अधिक संख्या में चट्टानी एकता के साथ पटना चलें और अपने हक के लिए आवाज बुलंद करें। तभी राजनीतिक सहित अन्य क्षेत्र में वैश्य समाज को उचित भागीदारी मिल सके। प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन गुप्ता ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पटना चले व सरकार को अपनी ताकत दिखाने का काम करें। प्रदेश महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता रविरं...