बिजनौर, अक्टूबर 7 -- अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा 'एक शाम महाराजा अग्रसेन जी के नाम शीर्षक से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विनायक मंडप में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान ने कहा कि महाराजा अग्रसेन महाराज ने वैश्य समाज को एक सूत्र में बांधने का संदेश दिया था। उनका एक रुपए और एक ईंट का सिद्धांत समाज में एकता और सहयोग की भावना को सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज ने हमेशा व्यापार, सेवा और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज में संगठन और समर्पण की भावना को और मजबूत करना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों द्वारा पूजा-अर्चना कर जयंती उत्सव की शुरुआत की गई।बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिय...