सुपौल, मार्च 10 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बलुआ बाजार स्थित क्रिकेट मैदान में रविवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा के बैनर तले वैश्य अधिकार रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधायक समीर महासेठ, बिहार के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी, प्रधान महासचिव दीपक साह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने की। वक्ताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले 56 उपजातियों में वैश्य समाज एक प्लेटफॉर्म पर आ चुके हैं। अब 56 उपजाति नहीं वैश्य की मजबूती के लिए सभी मजबूती के साथ काम करेंगे। आने वाले चुनाव में समाज को अधिक हिस्सेदारी देने वाली राजनीतिक पार्टी को समर्थन किया जाएगा। कहा कि भोजन भी इसके बिना मजेदार नहीं, ठीक उसी प्रकार राजनीति में भी इसकी भागीदारी होनी चाह...