मेरठ, अक्टूबर 25 -- वैश्य समाज सेवा समिति पदाधिकारियों ने सत्यम रस्तोगी प्रकरण में विरोध दर्ज कराया है। शुक्रवार को पदाधिकारी डीएम एसएसपी कार्यालय पहुंचे। घटना के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और रासुका लगाने की मांग की। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई न होने पर बाजार बंद कराने और आंदोलन की चेतावनी दी। पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की। वैश्य समाज सेवा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता और उनके साथी शुक्रवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। विकुल और साथियों पर कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई की जिम्मेदारी किसी आईपीएस अफसर को देने की मांग की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम, एसएसपी कार्यालय पर दिया। आदीश अग्रवाल, नितिन गुप्ता, अर्चित सिंघल, हिमांशु अग्रवाल, विनीत गुप्ता, पारस गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, पुनीत...