शामली, मई 29 -- अखिल भारतीय अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा शहर के नगर पालिका सभागार में समाज के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ अध्यक्ष रोबिन गर्ग ने किया। इसके बाद समाज के मेधावी विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धैर्य गर्ग, खुशी जिंदल, ओम जिंदल, मिस्टी बंसल, परिधि गोयल, सवी जैन, रिद्धिमा संगल, प्रणवसंगल, वंशिका कुछल, अन्वी गोयल, अनन्यागोयल, सार्थक गोयल, देवांश संगल, आदित्य संगल मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रवीण गोयल हैप्पी, संगीत गोयल, सुमित बंसल, अंबुज गोयल, राहुल तायल, आकाश गुप्ता, अ...