बुलंदशहर, अगस्त 21 -- अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज तभी नई ऊँचाइयों को छू सकता है, जब वह पूरी तरह से संगठित होकर आगे बढ़े। वह बुधवार को नगर के मोहल्ला कटरा घासीराम स्थित व्यापारी शुभम रस्तौगी के प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज को अपनी सामूहिक शक्ति और एकता का अहसास होना चाहिए। अगर समाज संगठित रहेगा तो उसका प्रभाव न केवल सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र में, बल्कि राजनीतिक परिदृश्य पर भी मजबूती से दिखाई देगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज ने हमेशा राष्ट्र निर्माण और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। व्यापारी वर्ग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इसलिए समाज को शिक्षा, सेवा और संस्कार जैसे क्षेत्रों में और सक...