मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शाही बाग में शनिवार को जिला पार्षद प्रेम गुप्ता की अध्यक्षता में वैश्य सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, मोरवा विधायक रणविजय साहू, राजद नेता शंकर प्रसाद यादव, पूर्व विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता व भूपाल भारती ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोरवा विधायक रणविजय साहू ने कहा कि वैश्य समाज जो बोलता है, वह करता है। न झूठ बोलता है और न किसी पार्टी का बंधुआ मजदूर है, जो हमारी बात करेगा, हमारा समाज उसके साथ रहेगा। नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि आज वैश्य समाज अपराधियों के निशाने पर है। राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि पारू क्षेत्र में शंकर यादव के साथ राजद हमेशा वैश्य समाज के लिए खड़ा रहा है। शंकर प्रसाद...