हापुड़, अगस्त 14 -- कस्बे में थाने से शुरु होकर हरौड़ा मोड़ तक पहुंची तिरंगा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान देशभक्ति के गीतों पर लोग झूम उठे। संगठन के सरंक्षक राजीव दादू व पदाधिकारी अनिल गोयल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी समाज के लोगों के साथ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें काफी लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा में भाग लिया और भारत माता की जय के नारे लगाए। डीजे पर देश भक्ति के गाने बजाए और उस पर डांस भी किया। इस मौके पर हेमंत, नरेश मित्तल, सुनील गर्ग, प्रदीप गुप्ता, अंकुर, संदीप, ताराचंद, मनोज दरियापुर वाले, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...