भागलपुर, अगस्त 29 -- कहलगांव प्रखंड के एकचारी ठाकुरबाड़ी चौक स्थित बाल निकुंज विद्यालय परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय सिन्दूरिया बनिया केथल वैश्य सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार ने की तथा मंच संचालन मुकेश कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य उद्यमी एवं व्यवसायिक आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार निराला थे। अरविंद कुमार निराला ने कहा कि सिन्दूरिया बनिया केथल वैश्य समाज को एकजुट रहना होगा, तभी वैश्य समाज मजबूत बन सकेगा। उन्होंने बच्चों को हर हाल में विद्यालय भेजने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...