रामगढ़, जनवरी 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की बैठक शुक्रवार को भुरकुंडा स्थित उत्सव मैरेज हॉल में हुई। इसकी अध्यक्षता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू और संचालन प्रधान महासचिव बिरेंद्र कुमार ने किया। इसमें बतौर पर्यवेक्षक जिला प्रभारी सह उप प्रधान महासचिव अशोक गुप्ता मौजूद थे। बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर 30 जनवरी को भुरकुंडा में आयोजित होने वाले वैश्य सद्भावना महासम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की गतिविधियों की जानकारी दी और महासम्मेलन में आने वाले लोगों की संख्या से अवगत कराया। आगे प्रचार सामाग्री का वितरण कर बताया गया कि महासम्मेलन को लेकर 28 जनवरी से क्षेत्र में प्रचार वाहन भ्रमण करेगा, जिसमें संबंधित क्षेत्र के प्रभारी साथ रह...