भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अलीगंज स्थित राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में रविवार को वैश्य मंच के बैनर तले विभिन्न वैश्य संगठनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नरेश प्रसाद साह ने की, जिसमें भागलपुर संसदीय क्षेत्र के सातों विधानसभा क्षेत्रों में वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी को लेकर चर्चा हुई। बैठक का संयोजन विशाल आनंद ने किया और कहा कि वैश्य समाज की जनसंख्या और सामाजिक योगदान के आधार पर विधानसभा सीट पर अगर समाज के लोगो को राजनीतिक दलों द्वारा टिकट नहीं मिलता हैं, तो समाज हर सीट पर अधिकृत प्रत्याशी को हराने का अभियान चलाएगा। मौके पर कमल जायसवाल, ब्रजेश साह, गिरीश चंद्र भगत, रमण शाह, नंदकिशोर शाह, राजीव रंजन केशरी, अमित भगत, गौरव भगत समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...