कन्नौज, जून 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के सौरिख रोड पर आनंद गुप्ता ट्रैक्टर वालों के यहां आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 28 जून को दिल्ली में राष्ट्र भक्त भामाशाह की जयंती को वैश्य शंखनाथ के रूप में मनाने को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा वैश्य समाज और व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की गई। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुमंत गुप्ता ने बताया कि दानवीर राष्ट्रभक्त भामाशाह की 478वीं जयंती 28 जून को प्यारेलाल भवन नई दिल्ली में वैश्य शंखनाथ के रूप में धूमधाम से मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में वैश्य समाज की आबादी 20 प्रतिशत है, लेकिन राजनैतिक हिस्सेदारी नगण्य है। वैश्य समाज को राजनैतिक हिस्सेदारी से सभी राजनैतिक पार्टियां निरंतर उपेक्षित रखतीं हैं। अब समाज एकजुट ह...