रांची, मई 5 -- रांची। वरीय संवाददाता झारखंड में वैश्य समाज को आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, जाति आधारित जनगणना आदि मांगों को लेकर विभिन्न प्रमंडलों में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को एक बैठक में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा ने प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के लिए प्रभारियों की घोषणा कर दी है। मोर्चा के अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा है कि जब तक वैश्य मोर्चा की मांगें पूरी नहीं हो जातीं, उनका आंदोलन और अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि 14 मई को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन रामगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए कार्यकारी अध्यक्ष मोहन साव, वरीय उपाध्यक्ष ढलन साहू, डॉ माधव चंद्र मंडल, मुख्य प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार समेत कई पदाधिकारी बनाए गए हैं। इसी तरह 19 मई को देवघर में होने वाले संताल परगना प्रमंडल क...