रांची, जुलाई 27 -- रांची। झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर बड़ा आंदोलन करने का फैसला किया है। मोर्चा 31 जुलाई को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर त्राहिमाम महाधरना और 6 अगस्त को रांची के विधानसभा के सामने चेतावनी महाधरना का आयोजन करेगा। इन दौरान मोर्चा ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन करने, जाति आधारित जनगणना करने, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का गठन, वंचित जिलों में समान आरक्षण लागू करने समेत कई मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि वैश्य मोर्चा समाज और ओबीसी के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...