रामगढ़, मई 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के आयोजित होने वाले प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के लिए प्रभारियों की घोषणा मंगलवार को कर दी गई है। केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारियों की सूची जारी करते हुए कहां है कि जब तक ओबीसी को 27% आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, जाति आधारित जनगणना, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय, छोटे दुकानदारों की 10 लाख रुपए तक की ऋण माफी, वैश्यों की लूटी गई जमीन वापसी, वैश्यों के साथ हो रहे अत्याचार आदि मुद्दों पर सरकार सकारात्मक पहल शुरू नहीं करती है, वैश्य मोर्चा का आंदोलन और अभियान जारी रहेगा। केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू की ओर से जारी सूची के अनुसार 14 मई को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन रामगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए कार्यकारी अध्यक्ष...