हापुड़, सितम्बर 21 -- दिल्ली रोड स्थित एक होटल में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की जिला महिला टीम ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस समारोह में संगठन की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो वैश्य समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने का प्रतीक साबित हुआ। कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का केंद्र रहा, बल्कि सामाजिक एकता और महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं को याद करने का अवसर भी प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक अंदाज में हुई, जहां महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने गरबा और डांडिया के पारंपरिक कदमों के साथ बॉलीवुड धुनों पर थिरकते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डांडिया के बाद तंबोला (हाउजी) और विभिन्न प्रकार के आंतरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें महिलाओं ने जोशोखरोश से हिस्सा...