मिर्जापुर, जून 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता । अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन 15 जून को आठ जोड़ों का सामूहिक विवाह कराएगा। संगठन के जिलाध्यक्ष गोकुल अग्रवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए जोड़ों का चयन कर लिया गया है। नगर के बेलतर स्थित अग्रसेन भवन से दोपहर में धूमधाम से बारात उठेगी। बग्गी पर सवार दूल्हा बैंडबाजा के साथ पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद शाम को पांच बजे मिलन पैलेस पहुंच कर शादी समारोह में शामिल होंगे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वर-वधू की शादी कराई जाएगी। वर-वधू को वैश्य महासम्मेलन की तरफ से गृहस्थी का सामान भी दिया जाएगा। सभी जोड़ों का चयन कर लिया गया है। क्षत्रिय प्रसाद प्रजापति की शादी पुष्पा प्रजापति, आंचल चौरसिया की राहुल चौरसिया, जतीन कसेरा की शांति वर्मा, राजकुमारी विश्वकर्मा का श्याम सुंदर विश्वकर्मा, करीना का रूद्र प्र...