सुल्तानपुर, अगस्त 11 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ में वैश्य समाज के पदाधिकारियों एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अयोध्या में आगामी पंद्रह अगस्त को होने वाले वैश्य समाज विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय एवं वैश्य महा सम्मेलन के मद्देनजर वार्ता की गई। वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने अपने आवास पर वैश्य समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी से अपील की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आशीश बरनवाल, विवेक बरनवाल, सत्य प्रकाश बरनवाल,संतोष अग्रहरि, शिवम् अग्रहरि, दिलीप कुमार अग्रहरि, सीताराम मोदनवाल,विकास मोदनवाल,सुभाष जायसवाल,संतोष सोनी,अजय सोनी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...