भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर स्थित शिवाजी कॉलोनी के निजी स्थान में रविवार को वैश्य समाज महासम्मेलन के जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रमन साह ने की। बैठक में कोर कमेटी का अध्यक्ष रमन साह को चुना गया। वहीं संयोजक के रूप में विशाल आनंद और संरक्षक के रूप में ई. नंद किशोर साह, ई. देवेन्द्र प्रसाद मोदी और नरेश साह के नाम पारित किया गया। वहीं महिला संयोजक की जिम्मेदारी रूपा साह को सौंपी गई। मौके पर नंदू साह, धनश्याम साह, माला देवी, किरण देवी, विवेक गुप्ता, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, प्रेमा देवी, संजू देवी, सुनील कुमार साह, संतोष गुप्ता, संजीत कुमार साह, राहुल राज, रेणु देवी, संतोष कुमार, मनोज कुमार स्वर्णकार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...