पूर्णिया, जून 3 -- कसबा, एक संवाददाता। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन पूर्णिया प्रमंडल की बैठक राणीसती मंदिर कसबा के ज्योति मंडप में की गई। बैठक में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री द्वारा पूर्वोत्तर बिहार के हवाई संपर्क को सुदृढ़ करने के लिए पूर्णिया एयरपोर्ट को प्राथमिकता दिए जाने पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इसके साथ ही साथ पूर्णिया में उच्च न्यायालय खंडपीठ की स्थापना जल्द से जल्द हो, केंद्रीय विद्यालय का अपने भवन में शिफ्ट करने , पूर्णिया जंक्शन या पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में वाशिंग पिट मशीन लगाने के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही पूर्णिया जिला से एम्स को हटाकर के दरभंगा जिला में स्थापित करने का बिरोध एवं मखाना बोर्ड को पूर्णिया से हस्तांतरित कर दरभंगा ले जाने, भारतीय स्टेट बैंक के आंचलिक कार्यालय को पूर्णिया से भागलपुर में किराए के मकान पर शिफ्...