साहिबगंज, अगस्त 3 -- साहिबगंज। भारतीय वैश्य महासभा की बैठक सह स्वागत समारोह रविवार को स्थानीय एलसी रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रणधीर प्रसाद चौरसिया ने की। महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि महासभा समाज के सभी जातियों और सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार, समाज के निर्धन लोगों की सहायता, समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की कुरीतियों को भी समाप्त करने का कार्य करेगी।जिला समिति को दुरुस्त करने के लिए कार्यकारिणी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत नरेश कुमार उर्फ बंटी को उपाध्यक्ष, बृजमोहन केसरी को सचिव और रवीन्द्र प्रसाद साह को महासचिव बनाया गया। नवचयनित पदाधिकारीयों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। स्वाग...