हरिद्वार, नवम्बर 20 -- वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार की आवश्यक बैठक आर्यनगर स्थित डोसा हॉल रेस्टोरेंट में हुई। जिसमें द्विवार्षिक चुनाव मुख्य एजेंडा रहा। चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया सर्वसम्मति से पूरी की गई। जिसमें अवनीश जिंदल को अध्यक्ष, गौरव गोयल को महामंत्री और आदित्य बंसल को कोषाध्यक्ष चुना गया। चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में संरक्षक डॉ. विशाल गर्ग और प्रदीप बंसल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अध्यक्ष अवनीश जिंदल ने समाजजनों का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि समाज के प्रमुख आयोजन अग्रसेन जयंती, होली मिलन, तीज महोत्सव और वार्षिकोत्सव को बड़े स्तर पर और अधिक उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, प्रतिभावान बच्चों का प्रोत्साहन तथा समाज हित में किए जाने वाले ...