हरिद्वार, दिसम्बर 13 -- वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार का परिवार मिलन समारोह जनवरी में आयोजित किया जाएगा। खन्नानगर में शनिवार को हुई बैठक में इस समारोह के प्रचार-प्रसार का निर्णय लिया गया। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन से वैश्य समाज में आपसी समन्वय और स्नेह बढ़ता है। वर्तमान में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से पारिवारिक मेल-जोल कम हो रहा है, ऐसे में परिवार मिलन समारोह आपसी मतभेद दूर करने का सेतु बनता है। अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने कहा कि समाज में दूरियां नहीं बढ़नी चाहिए। सोशल मीडिया की दुनिया से बाहर आना चाहिए। इस बैठक में महावीर प्रसाद मित्तल, रविंद्र गुप्ता, अजय अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, माध्विक मित्तल, नितिन गुप्ता, जय भगवान गुप्ता, आशीष गुप्ता, प्रवीण आर्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...