आरा, जून 10 -- -समीर महासेठ के नेतृत्व में एकजुटता दिखा 29 को पटना पहुंचने का दिया आमंत्रण -सम्मेलन में वैश्य कल्याण आयोग के गठन को लेकर आवाज उठाने का संकल्प जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर में राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक की गई। इसमें वैश्य समुदाय को सरकार से भागीदारी देने का आह्वान किया गया। बैठक के दौरान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सह विधायक समीर महासेठ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ पीके चौधरी और पूर्व जिप अध्यक्ष हाकिम प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व में वैश्य नेताओं ने एकजुटता का प्रर्दशन किया। सभी ने कहा कि वे आज जगदीशपुर में इसलिए आये हैं कि 29 जून को पटना के गांधी मैदान के निकट बापू साभागार में वैश्य प्रतिनिधि महासभा सम्मेलन होने वाला है। इसमें आप सभी को पहुंचने के लिए आमंत्रण देने के लिए आये हैं। फिर सम्मेलन में 'वैश्य...