औरंगाबाद, जुलाई 19 -- औरंगाबाद में 20 जुलाई को होने वाले वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन समारोह को सफल बनाने को लेकर वैश्य चेतना समिति की एक बैठक शुक्रवार को हसपुरा में अध्यक्ष ई. सुन्दर साहू की उपस्थिति में आयोजित हुई। रामचंद्र प्रसाद ने इसकी अध्यक्षता की। संचालन करते हुए संयोजक विजय कुमार अकेला ने प्रतिनिधि सम्मेलन के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। लोगों को जागरूक करने के लिए संपर्क अभियान के तहत रथ यात्रा चलाई जा रही है। इसी क्रम में दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए जागरूकता रथ हसपुरा बाजार पहुंचा। इस दौरान वैश्य समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। जो भी राजनीतिक दल हम वैश्यों को तवज्जो देगा। वैश्य एकजुट होकर उन्हें सहयोग करेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि बिहार में वैश्य समाज की मुख्य 3...