कुशीनगर, सितम्बर 15 -- कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के डिबनी चौराहे पर वैश्य पार्टी की बैठक आयोजित की गई। इसमे कार्यकर्ताओं ने पार्टी के उत्थान व मजबूती पर जोर दिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी गुप्ता ने कहा वर्तमान सरकार ने युवाओं को शिक्षा व रोजगार से वंचित कर रही है। वैश्य समाज ने व्यापार, शिक्षा और समाजिक सेवा के क्षेत्र में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। इसके वावजूद उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाता है। अब वैश्य समाज को अपने हक़ व अधिकार के लिए आगे आना होगा। जिला प्रभारी श्रीकांत जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज हमेशा हर क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है फिर भी राजनीति में उचित भागीदारी नहीं मिलती है। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रोफेसर कृष्णभान अग्रहरि ने कहा शिक्षा सबसे जरूरी है। शिक्षित युवा ही देश के भविष्य हैं। इस दैारान पूर्व जि...