मैनपुरी, जनवरी 12 -- कुरावली स्थित रामदयाल माहौर वैश्य इच्छाधाम सोसाइटी द्वारा संचालित हो रही धर्मशाला का फर्जी बैनामा दबंग ने अपने परिजनों के नाम करा लिया है। जिससे समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। सोमवार को वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता, आलोक गुप्ता, सर्वेश कुमार गुप्ता, उदय चौहान ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर डीएम, एसपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए वैश्य समाज के लोगों ने कहा कि न्याय न मिलने पर वह सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। दबंगों ने धर्मशाला की प्राचीन संपत्ति को आवासी मकान बताते हुए अपराध किया है। जिसका सूत्रधार पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतीश चंद्र यादव पुत्र राममूर्ति यादव है। जिसने अपनी पत्नी किसमेलता, पुत्रवधू ज्योति यादव व पुत्...