एटा, मार्च 9 -- अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का होली मिलन समारोह 16 मार्च को मनाया जाएगा। रविवार का जीटी रोड स्थित रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में परिषद पदाधिकारियों को होली मिलन समारोह आयोजन को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैइक में जिलाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को परिषद की बैठक ठंडी सड़क स्थित शारदा सिनेप्लेक्स में आयोजित होगी। रविवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक में होली मिलन समारोह की की विधिवत तैयारियों के संदर्भ में कोर कमेटी ने रूपरेखा तैयार की। बैठक में विधिवत रूप से पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों को सौंपा गया। बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि होली मिलन समारोह आयोजन को लेकर सोमवार को शाम पांच बजे शारदा सिनेप्लेक्स में बैठक आयोजित होगी। कोर कमेटी बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष...