मथुरा, फरवरी 25 -- अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक मथुरा रोड स्थित वृंदावन गार्डन पर हुई। इसमें आगामी 23 मार्च को मैनपुरी में होने वाले परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों पर मंथन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने बताया कि इसमें आर्थिक, राजनैतिक एवं सामाजिक प्रस्तावों पर चर्चा कर समाज हित के कई प्रमुख निर्णय लिए जाएंगे। इसमें समाज के 64 वैश्य उपवर्गों को एकता में पिरोने का कार्य होगा। प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन अग्रवाल ने कहा कि समाज के लोगों को सरकारी निगम एवं अन्य संस्थानों में मनोनीत करने एवं विधान परिषद व राज्यसभा में 10 प्रतिशत आरक्षण देने पर भी चर्चा होगी। प्रदेश महासचिव अमित वार्ष्णेय व हरिओम अग्रवाल ने कहा कि इसमें पारित प्रस्ताव का मांग पत्र केंद्र व प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। इसमे...