सहारनपुर, जून 29 -- सरसावा। वैश्य अग्रवाल सभा समन्वय समिति ने कस्बा निवासी महावीर गुप्ता को सर्वसम्मति से आगामी दो वर्षों के लिए जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष महावीर गुप्ता के आवास पर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन बिजेंद्र मोगा सहित नगर के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी। जिलाध्यक्ष महावीर गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाएंगे। इस दौरान सभासद डॉक्टर सचिन चौधरी, डॉक्टर सोनू सैनी, तरुण चौधरी, रमेश पंकज, मोहन गोयल, सतीश माहेश्वरी, प्रवीण कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...