अयोध्या, नवम्बर 17 -- अयोध्या, संवाददाता। अग्रवाल भवन ट्रस्ट रजिस्टर्ड के तत्वाधान में अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा के दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा से आये प्रतिनिधि मंडल का रघुकुल सदन में सोमवार को अभिनन्दन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी भागीरथ पचेरीवाला ने अग्रवाल समाज में बढ़ रही तलाक, 35 साल के बच्चों द्वारा विवाह ना करने की प्रवृति पर चिंता प्रकट करते हुए सामाजिक संगठनों से विधवा सहायता, गरीब कन्याओं के विवाह में मदद और बेरोजगार बच्चों को नौकरी उपलब्ध कराने के क्षेत्र में सार्थक कार्य करने की अपील किया। ट्रस्ट के महामंत्री एवं संयोजक अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए ट्रस्ट द्वार किए जा रहे सामाजिक कार्यों के विषय में जानकारी दी। ट...