हापुड़, अगस्त 25 -- वैश्य अग्रवाल महासभा रजिस्टर्ड के चुनाव का बिगुल बज चुका है। रविवार को जैन मंदिर में 2025-27 चुनाव को लेकर 51 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। प्रधान पद पर 3, उपप्रधान पद पर 2, मंत्री पद पर 5, सह मंत्री पद पर 2, कोषाध्यक्ष पद पर 2, संगठन मंत्री पद पर 3, लेखा निरीक्षक पद पर 2, कार्यकारिणी पद पर 32 नामांकन किए गए। चुनाव संयोजक मूलचंद गर्ग ने कहा कि सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद नोटिस बोर्ड पर नामांकन पत्रों को चस्पा किया जाएगा। मंगलवार को नाम वापसी की अंतिम सूची जारी की जाएगी। अंतिम सूची जारी होने के बाद चुनाव की तिथि को जारी कर दिया जाएगा। इस मौके पर सह चुनाव संयोजक दीपक राबिया, सुनील गर्ग, अमित मित्तल, ललित भाई आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...