सीवान, फरवरी 28 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। रूट की कई ट्रेनों के देरी व कई महीनों से निरस्तीकरण के कारण यात्री परेशान हैं। मंगलवार को भी रूट पर कई ट्रेनें देरी से चल रही थीं जबकि कई समय से जंक्शन पर पहुंचीं। जबकि अपने नीयत समय से देरी से चलने वाली ट्रेनों के इंतजार में यात्री विभिन्न प्लेटफार्मों पर बैठे रहे। बताया गया कि गाड़ी संख्या 12553 सहरसा से नई दिल्ली अप की ओर जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट दोपहर में अपने नीयत समय 02.40 बजे से एक घंटा विलंब से चल रही थी। कुछ ऐसा ही हाल गाड़ी संख्या 13019 हाबड़ा से काठगोदाम अप की ओर जाने वाली बाघ एक्सप्रेस की भी रही। यह गाड़ी अपने नीयत समय 02.55 बजे से करीब एक घंटा देरी से चल रही थी। वहीं कई महीने से रूट की लिच्छवी, शहीद व जनसेवा के निरस्त होने से यात्रियों को यात्रा के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना...