हाजीपुर, जून 21 -- वैशाली। संवाद सूत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल मोड में सीवान से हरी झंडी दिखाने के बाद देवरिया से खुलकर 2:30 में वैशाली स्टेशन पहुंची 05212 देवरिया सोनपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन वैशाली स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन मास्टर द्वारा ट्रेन चालक प्रमोद कुमार, मुन्ना कुमार एवं गार्ड मुकेश कुमार को माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं 02:35 में ट्रेन सोनपुर के लिए प्रस्थान कर गई। स्टेशन मास्टर धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार 21 जून से गाड़ी संख्या-75220 जो सोनपुर से 7:30 खुलकर 08:50 में वैशाली पहुंचेगी। वहीं 8:55 में देवरिया के लिए प्रस्थान करेगी। वही गाड़ी संख्या 75219 देवरिया से 11:30 में खुलेगी एवं 12:35 वैशाली पहुंचेगी। वैशाली से 12:40 में सोनपुर के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 75222 सोनपुर से 12:12 में खुलेगी और 1:27...