मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मणिकपुर में रविवार की सुबह वैशाली शाखा नहर का बांध टूट गया। गनीमत रही कि नहर का बांध चौर की तरफ टूटा, जिससे नहर का पानी चौर में फैल गया। चौर के निचले इलाके में 25 एकड़ में लगी धान की फसल डूब गई। किसानों ने बताया कि खेत से यदि पानी समय से नहीं निकला तो मुश्किलें बढ़ जाएंगी। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि नहर की मरम्मत करवाने वाले ठेकेदार और मछली व्यवसायियों ने मिलकर नहर के बांध को तोड़ा है। सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। तत्काल बोरी में मिट्टी भरकर टूटे बांध की मरम्मत शुरू कर दी गई, ताकि नहर के पानी का बहाव नियंत्रित किया जा सके। तिरहुत नहर प्रमंडल सरैया के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह बांध के...