मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तुर्की थाना क्षेत्र के सकरी में बीते दो मई को आभूषण दुकान से 15 लाख रुपये के गहने लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। वैशाली और समस्तीपुर के छह अपराधियों के गिरोह ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तुर्की इलाके का स्थानीय लाइनर ने लूट कराई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर से एक हिस्ट्री शीटर और उसकी मां को लूट के 29 थान गहनों के साथ गिरफ्तार किया है। लूट के गहनों को ठिकाना लगाने के आरोप में पुलिस ने लुटेरे की मां को भी गिरफ्तार किया है। लूट में इस्तेमाल होने वाली दो बाइक भी जब्त की गई है। एसएसपी सुशील कुमार ने शनिवार को बताया कि बीते दो मई को तुर्की थाना के सकरी स्थित आभूषण दुकान से दो बाइक से आए छह हथियार बंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। करीब 1...