मुंगेर, सितम्बर 22 -- सहरसा, नगर संवाददाता। वैशाली और जनसाधारण एक्सप्रेस से अज्ञात बुजुर्गों का शव बरामद किया गया है। दोनों शव की समाचार प्रेषण तक पहचान नहीं हुई है। अलग-अलग ट्रेन से दो शव मिलने की से सनसनी है। पहला शव शनिवार की देर रात वाशिंग पिट पर धुलाई सफाई के लिए प्लेस कराई गई जनसाधारण एक्सप्रेस से मिली। दूसरा शव रविवार की सुबह सरायगढ़ से वाशिंग के लिए लाई गई वैशाली एक्सप्रेस की स्पेशल बनाकर चलाई जा रही ट्रेन की बोगी से मिली। दोनों ट्रेन की बोगी में बुजुर्ग को पड़ा देख वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार को स्टेशन व कोचिंग डिपो से सूचना दिया गया। जनसाधारण की बोगी में बुजुर्ग के पड़ा होने की सूचना पर देर रात दस बजे ही वरिष्ठ मंडल रेल चिकित्सा अधिकारी ने मांगीलाल, वशिष्ठ सहित अन्य मेडिकल टीम को भेजा, जिसने जांच कर उसे मृत घोषित कर...